ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पत्नी पर कमेंट को लेकर पति ने गार्ड की ईंट से पीट-पीटकर की हत्या

गाजियाबाद पुलिस ने 25 अक्टूबर को हुई प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की (security guard murder case) हत्या के मामले का खुलासा किया है, जिसमें पति ने पत्नी पर कमेंट को लेकर गार्ड की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. गार्ड अक्सर आरोपी की पत्नी पर कमेंट किया करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:40 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने 25 अक्टूबर को हुई प्राइवेट सुरक्षा (security guard murder case) गार्ड की हत्या के मामले में खुलासा किया है. मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसने बताया कि मृतक सुरक्षा गार्ड था, जो आरोपी की पत्नी पर गलत नजर रखता था और कमेंट पास किया करता था. जिसके चलते आरोपी ने गुस्से में सुरक्षा गार्ड की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने खून में सनी हुई वह ईंट भी बरामद कर ली है, जिससे हत्या की गई थी.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड इलाके के ग्रीन वैली पार्क का है. 25 अक्टूबर की रात को यहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान खोड़ा इलाके के रहने वाले जितेंद्र नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. जितेंद्र के बारे में पता चला कि वह एक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड था. वह पार्क में घूमने के लिए आया करता था. दरअसल वो पार्क में आकर यहां शराब पिया करता था. 25 अक्टूबर को भी जितेंद्र इस पार्क में आया था, लेकिन वह जिंदा वापस नहीं गया. उसकी लाश यहां पर मिली थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी.

मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम रंजीत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. रंजीत के बारे में पता चला है कि वह दिल्ली में नौकरी करता है और मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है और खोड़ा कॉलोनी में वह किराए पर रह रहा था. उसके पास में लवली पब्लिक स्कूल है. उसी लवली पब्लिक स्कूल में मृतक जितेंद्र बतौर सुरक्षा गार्ड नौकरी करता था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत जुआ रैकेट का किया भंडाफोड


पुलिस पूछताछ में आरोपी रंजीत ने बताया है कि लवली पब्लिक स्कूल के पास से जब उसकी पत्नी निकला करती थी तो वहां का सुरक्षा गार्ड जितेंद्र गलत तरीके से रंजीत की पत्नी को देखा करता था. यही नहीं उसके हौसले इतने बढ़ गए थे कि वह बार-बार महिला पर कमेंट किया करता था. यह बात रंजीत को पता लग गई थी, जिसके बाद दोनों में कहासुनी भी हुई थी. लेकिन मामला निपट गया था. मगर बार-बार जितेंद्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. 25 अक्टूबर को रंजीत को पता चला कि जितेंद्र ग्रीन वैली पार्क में घूम रहा है, उसके बाद रंजीत भी अपने घर से निकल गया और शराब खरीद कर ले गया, जिसके बाद दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर राजीनामा हुआ और दोनों ने बैठकर खूब शराब पी. जब जितेंद्र शराब पीकर जमीन पर गिर गया तो रंजीत ने उसकी ईटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और लाश को पार्क में छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जानकारी और सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद यह पूरा खुलासा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने 25 अक्टूबर को हुई प्राइवेट सुरक्षा (security guard murder case) गार्ड की हत्या के मामले में खुलासा किया है. मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसने बताया कि मृतक सुरक्षा गार्ड था, जो आरोपी की पत्नी पर गलत नजर रखता था और कमेंट पास किया करता था. जिसके चलते आरोपी ने गुस्से में सुरक्षा गार्ड की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने खून में सनी हुई वह ईंट भी बरामद कर ली है, जिससे हत्या की गई थी.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड इलाके के ग्रीन वैली पार्क का है. 25 अक्टूबर की रात को यहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान खोड़ा इलाके के रहने वाले जितेंद्र नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. जितेंद्र के बारे में पता चला कि वह एक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड था. वह पार्क में घूमने के लिए आया करता था. दरअसल वो पार्क में आकर यहां शराब पिया करता था. 25 अक्टूबर को भी जितेंद्र इस पार्क में आया था, लेकिन वह जिंदा वापस नहीं गया. उसकी लाश यहां पर मिली थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी.

मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम रंजीत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. रंजीत के बारे में पता चला है कि वह दिल्ली में नौकरी करता है और मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है और खोड़ा कॉलोनी में वह किराए पर रह रहा था. उसके पास में लवली पब्लिक स्कूल है. उसी लवली पब्लिक स्कूल में मृतक जितेंद्र बतौर सुरक्षा गार्ड नौकरी करता था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप तहत जुआ रैकेट का किया भंडाफोड


पुलिस पूछताछ में आरोपी रंजीत ने बताया है कि लवली पब्लिक स्कूल के पास से जब उसकी पत्नी निकला करती थी तो वहां का सुरक्षा गार्ड जितेंद्र गलत तरीके से रंजीत की पत्नी को देखा करता था. यही नहीं उसके हौसले इतने बढ़ गए थे कि वह बार-बार महिला पर कमेंट किया करता था. यह बात रंजीत को पता लग गई थी, जिसके बाद दोनों में कहासुनी भी हुई थी. लेकिन मामला निपट गया था. मगर बार-बार जितेंद्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. 25 अक्टूबर को रंजीत को पता चला कि जितेंद्र ग्रीन वैली पार्क में घूम रहा है, उसके बाद रंजीत भी अपने घर से निकल गया और शराब खरीद कर ले गया, जिसके बाद दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर राजीनामा हुआ और दोनों ने बैठकर खूब शराब पी. जब जितेंद्र शराब पीकर जमीन पर गिर गया तो रंजीत ने उसकी ईटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और लाश को पार्क में छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जानकारी और सर्विलांस के माध्यम से पता लगाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद यह पूरा खुलासा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.