नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बॉयर्स ने रविवार को फिर प्रदर्शन किया. एक मूर्ति गोल चक्कर पर घर खरीदार और रजिस्ट्री की मांग करने वाले जुटे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. 16वें हफ्ते भी इनका प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने कहा कि जब तक घर नहीं मिलेगा और घरों की रजिस्ट्री नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त वादा किया गया था कि घर खरीदारों की समस्याओं का हल निकाला जाएगा. जिन घरों की रजिस्ट्री नहीं हुई है उसे शुरू कराया जाएगा, लेकिन अब तक न तो लोगों को घर मिलना शुरू हुआ और ना ही रजिस्ट्री शुरू हुई. घर खरीदारों ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं भी रख दी है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो समस्या हल हो सकती है. हमने मुख्यमंत्री के सामने सुझाव भी रखे हैं. उन्होंने आश्वासन भी दिया है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. प्राधिकरण और बिल्डर के गठजोड़ की वजह से घर खरीदार पूरा पैसा देने के बाद भी सड़कों पर हैं. उन्होंने कहा कि अगले रविवार को पीएम को पोस्टकार्ड भेजकर समस्याएं रखेंगे.
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे सीबी सिंह ने कहा कि जब लोग बेईमान बिल्डर और भ्रष्ट प्राधिकरण के जाल में फंसे रहेंगे, तब हाउसिंग फॉर ऑल का सपना कैसे पूरा होगा? लोगों ने घर के सपने को पूरा करने के लिए बिल्डर को पैसा भी दे दिया है. उसके बाद भी ना तो उन्हें घर मिल रहा है और जिन लोगों को घर मिल चुका है उनको मालिकाना हक नहीं मिल रहा है.