गाजियाबाद: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने इच्छा मृत्यु की मांग की है. चौधरी ने कहा है कि वो मंगलवार 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी से इच्छा मृत्यु मांगने जाएंगे. इस जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. अगर कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर भीड़ एकत्रित करता है या फिर कोई भी ऐसी हरकत करता है, जिससे धारा 144 का उल्लंघन होगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.
दरअसल, यूपी पुलिस ने चौधरी को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है. उसके खिलाफ कई मामले विभिन्न संगीन धाराओं में दर्ज है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी देने और "हिंदू धर्म के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने" के आरोप में पिंकी चौधरी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी. नंदग्राम पुलिस स्टेशन में घातक हथियार के साथ दंगा करने, शांति भंग करने, चोट पहुंचाने और एक लोक सेवक को उनके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी. चौधरी का कहना है कि वह अपना नाम उस बोर्ड पर नहीं लिखवाना चाहते जहां पर अपराधियों के नाम लिखे जाते हैं. उनका कहना है कि इससे अच्छा तो उन्हें मृत्यु दे दी जाए.
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बयान जारी करके बताया कि गाजियाबाद पुलिस की तरफ से सभी को सूचित किया जाता है कि जिले में धारा 144 लागू है भीड़ इकट्ठा करना या फिर किसी भी तरह की ऐसी हरकत करना जो धारा 144 का उल्लंघन है वह कानून अपराध होगा ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.