नई दिल्ली: नेशनल शेड्यूल्स कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसएफडीसी) के सौजन्य से अनुग्रह दृष्टिदान स्वयं सेवी संस्था और शक्ति फाउंडेशन के सहयोग से गाजीपुर डेयरी फार्म में हेल्थ चेकअप और कोविड-19 जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कैंप में 300 से ज्यादा लोगों का निशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया.
मुफ्त में दी गई दवाईयां
कैंप के आयोजकों ने बताया कि कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 300 से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच की. लोगों को मुफ्त दवा के साथ-साथ जरूरतमंदों को चश्मा भी दिया गया. इसके अलावा कैंप में आए लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया साथ ही लोगों में स्वच्छता किट भी वितरित की गई.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल, सिसोदिया ने की समीक्षा बैठक
ट्रांसजेंडर को राशन किया गया उपलब्ध
आयोजकों ने बताया कि कोरोना महामारी में उनकी संस्था लगातार काम कर रही है. लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है. संस्था की तरफ से ट्रांसजेंडर को राशन भी उपलब्ध कराया गया है. कोशिश है कि कोरोना महामारी के इस दौर में जिन लोगों तक स्वास्थ्य सेवा नहीं पहुंच रही है, उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाए.