नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी की लिफ्ट में कुछ लोगों की शराब पीने और सिगरेट छल्ले उड़ाने की वीडियो कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसके बाद बिसरख पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लिफ्ट में महफिल जमाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ace सोसाइटी की लिफ्ट में देर रात कुछ लोग महफिल जमाने लगे. लिफ्ट के अंदर ही शराब और सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए. उनकी ये करतूतें लिफ्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू करते हुए सिगरेट के छल्ले बनाकर सीसीटीवी कैमरे पर छोड़ते हुए दिख रहे एक युवक अंकुश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ेंः Teacher Training in Finland: ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जा सकेंगे दिल्ली के शिक्षक, एलजी ने दी मंजूरी
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि 4 मार्च की रात में ace सोसाइटी की लिफ्ट में कुछ लोग शराब और सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए थे. साथ ही इन लोगों ने सीसीटीवी से भी छेड़खानी की थी. इस संबंध में बिसरख पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के आधार पर एक व्यक्ति अंकुश सिंह निवासी स्टेलर जीवन सोसायटी थाना बिसरख को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अन्य व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है. जिनमें आशीष कौशिक निवासी मथुरा व दिलीप सिंह रावत निवासी छतरपुर दिल्ली, अंकुर के परिचित हैं. पुलिस उनको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. जानकारी के मुताबिक ये लोग सोसाइटी की किसी पार्टी को अटेंड करके वापस आ रहे थे. इस दौरान इनके हाथ में शराब और सिगरेट थी.
ये भी पढ़ें : Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र