नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना ईकोटेक 3 से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक ढाबे के संचालक के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की. उन्होंने ढाबे में रखे सामान को भी तोड़ दिया. मारपीट की घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा में दबंगों द्वारा एक ढाबे में किए गए उत्पात और ढाबा संचालक को पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना रविवार रात की है. थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में देवीलाल ढाबा चलाते हैं. दो युवक ढाबे पर आए और शराब पीने के लिए दबाव बनाने लगे. ढाबा संचालक ने मना कर दिया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा: कांवड़िये को अपशब्द कहने का थाना प्रभारी का वीडियो वायरल, विभागीय जांच के आदेश
ईकोटेक 3 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इकोटेक तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीलाल की दुकान पर सामान खरीदने आरोपी बबली व उसके साथी आए थे. सामान खरीदने को लेकर उनमें विवाद हो गया. विवाद में बबली व उसके साथी ने देवीलाल और उसके एक अन्य साथी के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की. घटना में देवीलाल को चोटें आई हैं. जिसे पुलिस ने मेडिकल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पीड़ित की तहरीर पर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर दबंगों की पहचान बबली और उसके साथी के रूप में हुई है.