नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के रहने वाली एक युवती और एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों के परिजन इन्हें अलग-अलग इलाके से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. इलाके में चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और दोनों ने साथ ही जान दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं मिला है. अब दोनों के फोन रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली की एक युवती बेहोशी की हालत में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली थी. इसपर मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन तब तक इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी थी. उसके परिजनों ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसे उल्टियां होने लगी थी, जिसपर उसे अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के हरी नगर में बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में किया गया भर्ती
वहीं शुक्रवार शाम पांच बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली की त्रिलोकपुरी से एक युवक को भर्ती कराया गया है. पुलिस को मौके पर पहुंचकर पता चला कि वह त्रिलोकपुरी डिलीवरी देने आया था, जिसके दौरान वह बेहोश हो गया. युवक शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ते देख उसे महारानी बाग के जीवन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की पुलिस ने बचाई जान