ETV Bharat / state

दिल्ली में युवती और युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, एक साथ जान देने की आशंका - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

Girl and man dies after consuming poisonous: दिल्ली में एक युवक और युवती के जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि दोनों ने साथ ही जान दी. पढ़ें पूरी खबर..

Girl and man dies after consuming poisonous
Girl and man dies after consuming poisonous
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 7:23 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के रहने वाली एक युवती और एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों के परिजन इन्हें अलग-अलग इलाके से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. इलाके में चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और दोनों ने साथ ही जान दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं मिला है. अब दोनों के फोन रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली की एक युवती बेहोशी की हालत में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली थी. इसपर मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन तब तक इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी थी. उसके परिजनों ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसे उल्टियां होने लगी थी, जिसपर उसे अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के हरी नगर में बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में किया गया भर्ती

वहीं शुक्रवार शाम पांच बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली की त्रिलोकपुरी से एक युवक को भर्ती कराया गया है. पुलिस को मौके पर पहुंचकर पता चला कि वह त्रिलोकपुरी डिलीवरी देने आया था, जिसके दौरान वह बेहोश हो गया. युवक शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ते देख उसे महारानी बाग के जीवन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की पुलिस ने बचाई जान

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के रहने वाली एक युवती और एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों के परिजन इन्हें अलग-अलग इलाके से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. इलाके में चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और दोनों ने साथ ही जान दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं मिला है. अब दोनों के फोन रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली की एक युवती बेहोशी की हालत में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली थी. इसपर मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन तब तक इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी थी. उसके परिजनों ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसे उल्टियां होने लगी थी, जिसपर उसे अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के हरी नगर में बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में किया गया भर्ती

वहीं शुक्रवार शाम पांच बजे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली की त्रिलोकपुरी से एक युवक को भर्ती कराया गया है. पुलिस को मौके पर पहुंचकर पता चला कि वह त्रिलोकपुरी डिलीवरी देने आया था, जिसके दौरान वह बेहोश हो गया. युवक शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ते देख उसे महारानी बाग के जीवन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की पुलिस ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.