नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: एक युवती ने जमीनी विवाद में अपनी चाची पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि उसकी चाची उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल होने के लिए दबाव बना रही है. ऐसा न करने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता ने मामले की शिकायत जेवर पुलिस से की है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, जेवर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में युवती अपने परिवार के साथ रहती है. उसने बताया कि उसकी दो चाचियों ने उनके पैतृक मकान पर कब्जा कर लिया है. और अब रिवाल्वर चाची उसे अपनी तरह वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल करना चाहती है. पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पीड़िता अपने परिवार की जान बचाने के लिए जगह-जगह भटक रही है.
21 वर्षीय युवती ने जेवर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता शेखर अपने परिवार के साथ जेवर थाने के जहांगीरपुर कस्बे में रहते हैं. तीन साल पहले काम के सिलसिले में वह परिवार सहित गुजरात जाकर वहां रहने लगे. जहांगीरपुरी से जाते समय अपने मकान का ताला लगा कर गए, जिसमें कीमती सामान रखा हुआ था. वहीं अपनी भैंस को भाई जगदीश को देकर गए. जब तीन साल बाद जब पीड़िता अपने परिवार के साथ वापस अपने पैतृक घर पहुंचा तो पाया कि उनके कमरे का ताला तोड़कर उसका सारा कीमती सामान उसकी चाची सीमा पत्नी दिनेश और रिवाल्वर चाची अन्नू पत्नी जगदीश ने ले लिया है. इसके साथ ही उनके मकान पर भी कब्जा कर लिया है.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो उन्होंने पारिवारिक विवाद बताकर मामले से पाला झाड़ लिया. वहीं उसकी दोनों चाचियां उनके पैतृक मकान को छोड़ने को तैयार नहीं है, जिसके चलते युवती और उसका परिवार दर-दर भटक रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है.
वेश्यावृत्ति करने के लिए दबाव बनाती है रिवाल्वर चाची
पीड़िता ने बताया कि उसकी चाची बांग्लादेश की रहने वाली है और वह भारत में अवैध तरीके से रह रही है. मकान पर कब्जा करने के बाद अब उसकी रिवाल्वर चाची उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल करना चाहती है. पीड़िता के मना करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
Delhi IGI Airport: आईजीआई एयरपोर्ट पर एयरलाइंस अधिकारियों की मदद से करता था चोरी, 7 गिरफ्तार
Noida Crime: होटल स्टाफ के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार