ETV Bharat / state

Farmers Protest: राकेश टिकैत के आह्वान के बाद गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील, धारा 144 लागू

किसान नेता राकेश टिकैत के दिल्ली जाने की घोषणा के बाद दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नए संसद भवन के उद्घाटन में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेज को तैनात किया गया है. बॉर्डर पर मोटे-मोटे कील लगा दिए गए हैं, ताकि कोई भी वाहन वहां से न गुजर सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:10 AM IST

Updated : May 28, 2023, 10:24 AM IST

गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील

नई दिल्ली/गाजियाबादः किसान नेता राकेश टिकैत के दिल्ली जाने के आह्वान के बाद दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर तैनात है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए आरएएफ को भी बॉर्डर पर तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैनर लगाकर साफ कर दिया है कि यहां धारा 144 लागू है और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. पीएम मोदी द्वारा देश की नई संसद का उद्घाटन किया गया है. ऐसे में अगर कोई भी उसमें बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो दिल्ली पुलिस उसके साथ आज नरमी नहीं बल्कि सख्ती के साथ पेश आएगी.

किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार रात बयान जारी कर कहा था कि कल का दिल्ली जाने का प्रोग्राम है. प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के घरों पर फोर्स लगा रखी है. प्रशासन सुबह 10:00 बजे तक फोर्स हटा ले. अभी हमारा एक दिन का प्रोग्राम है, गाड़ी से जाएंगे. अगर कल सुबह 10:00 बजे तक किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के घर पर चोट लगी रही तो हम दिल्ली गाड़ी से नहीं ट्रैक्टर से जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः New Parliament House : नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

वहीं, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौधरी राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर निकले हैं. खाप चौधरियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के लिए निकले हैं. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के खाप चौधरियों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर जमा होंगे.

ये भी पढ़ेंः नए संसद में सेंगोल, विपक्षी पार्टियों ने परंपरा पर उठाए सवाल

गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील

नई दिल्ली/गाजियाबादः किसान नेता राकेश टिकैत के दिल्ली जाने के आह्वान के बाद दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर तैनात है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए आरएएफ को भी बॉर्डर पर तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैनर लगाकर साफ कर दिया है कि यहां धारा 144 लागू है और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. पीएम मोदी द्वारा देश की नई संसद का उद्घाटन किया गया है. ऐसे में अगर कोई भी उसमें बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो दिल्ली पुलिस उसके साथ आज नरमी नहीं बल्कि सख्ती के साथ पेश आएगी.

किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार रात बयान जारी कर कहा था कि कल का दिल्ली जाने का प्रोग्राम है. प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के घरों पर फोर्स लगा रखी है. प्रशासन सुबह 10:00 बजे तक फोर्स हटा ले. अभी हमारा एक दिन का प्रोग्राम है, गाड़ी से जाएंगे. अगर कल सुबह 10:00 बजे तक किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के घर पर चोट लगी रही तो हम दिल्ली गाड़ी से नहीं ट्रैक्टर से जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः New Parliament House : नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

वहीं, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौधरी राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर निकले हैं. खाप चौधरियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के लिए निकले हैं. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के खाप चौधरियों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर जमा होंगे.

ये भी पढ़ेंः नए संसद में सेंगोल, विपक्षी पार्टियों ने परंपरा पर उठाए सवाल

Last Updated : May 28, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.