नई दिल्ली/गाजियाबाद: वेब सिटी थाना क्षेत्र के दीनानाथपुर पूठी के एक खेत में किसान पर गोली चलाए जाने का मामला सामने आया है. इससे जुड़ा एक लाइव वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग एक खेत में जबरन बिजली का खंभा लगाना चाहते थे जब किसान ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी उस पर गोली चलाने के लिए खेत में पहुंच गए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के 1000 से अधिक सरकारी स्कूलों में आयोजित हुआ मेगा पीटीएम
मामला गाजियाबाद के वेब सिटी थाना क्षेत्र के दीनानाथपुर पूठी का बताया जा रहा है. यहां पर खेत में गोलीबारी हुई. वीडियो में कुछ लोग गुस्से में गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं. एक व्यक्ति के हाथ में हथियार भी है. इस दौरान वे किसान को धमकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब किसान के पक्ष की तरफ से भी कुछ लोग आ जाते हैं तो आरोपी भागने लगते हैं. एक आरोपी के हाथ में हथियार नजर आ रहा है, जो गोली चला देता है और मौके से फरार हो जाता है. सब कुछ वीडियो में कैद है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है. चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दावा है कि कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
घटना के बाद किसानों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि एसीपी के आदेश पर पुलिसिया कार्रवाई हुई है. उससे पहले पुलिस का रवैया ढीला था. किसान मांग कर रहे हैं कि मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए, क्योंकि डर लगातार बना हुआ है. आरोपी फिर से धमकी देने के लिए आ सकते हैं. घटना 28 दिसंबर की है. वीडियो से जाहिर है कि गाजियाबाद में दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं. अपनी बात नहीं माने जाने पर वे गोली चलाने तक पर आमादा हो गए.
ये भी पढ़ें : उपहार में मिले आभूषण पत्नी की निजी संपत्ति बिना अनुमति नहीं ले सकता पति: हाई कोर्ट