नई दिल्ली/ गाजियाबाद: वेवसिटी थाना क्षेत्र के इकला गांव में शनिवार की शाम तीन बच्चे अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए (went to birthday of friend) लेकिन वापस नहीं लौटे, जिसके बाद से पूरे गांव के लोग परेशान हैं. 3 बच्चों की गुमशुदगी का मामला सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने चार टीमों का गठन किया है. अपहरण का मामला (case of kidnapping) दर्ज कर बच्चों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं. बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तीनों बच्चे दोस्त हैं और चौथे दोस्त का बर्थडे मनाने गए थे.
अपहरण की धाराओं में केस दर्ज: इकला गांव के रहने वाले तीन बच्चे सुनील, विशाल और रविंद्र संदिग्ध हालत में गायब हैं. तीनों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच में है. तीनों बच्चे घर से किसी चौथे दोस्त के बर्थडे पार्टी के लिए गए थे. नहीं लौटने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया है. सभी संभावित जगहों पर पुलिस ने चेक किया लेकिन बच्चे नहीं मिले हैं. उस दोस्त के घर भी पुलिस ने जानकारी जुटाई जहां पर वह बर्थडे के लिए गए थे लेकिन अभी तक बच्चों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी भी चेक किए हैं.
ये भी पढ़ें :-नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराने गए ग्रामीणों को कोतवाल ने हड़काया, कहा- तुम समाज के ठेकेदार हो क्या
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि केस दर्ज करके बच्चों की तलाश की जा रही है. फिलहाल जो एफआईआर दर्ज की गई है वह अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की धारा में की गई है. पुलिस की हर संभव कोशिश है कि बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाए. यहां आपको यह भी याद दिला दें कि बीते हफ्ते गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी और कौशांबी इलाके से भी बच्चों की गुमशुदगी के अलग-अलग मामले सामने आए थे, जिसमें पुलिस ने ट्रॉनिका सिटी से गुम हुए 5 बच्चों को कुछ ही देर में तलाश लिया था. कौशांबी इलाके से भी दो बच्चे लापता हो गए थे जिनको पुलिस ने जल्द बरामद कर लिया था.
अभी फिरौती के लिए नहीं आया कॉल : वेव सिटी इलाके में जो बच्चे लापता हुए हैं उनके परिवार के लोग भी यही आशा कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द बच्चों की तलाश कर लेगी, लेकिन परिवारों को डर सता रहा है कि इतने छोटे बच्चे न जाने किस हाल में होंगे. देखना यह होगा कि पुलिस कब तक बच्चों को तलाश कर वापस ला पाती है. अभी तक मामले में परिवारों के पास किसी भी तरह की फिरौती के लिए फोन कॉल नहीं आया है.
ये भी पढ़ें :- जिला अस्पताल में वॉर्ड बॉय का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, वॉर्ड बॉय ने बताया किस के कहने पर किया ये