ETV Bharat / state

गाजियाबाद: एक ही रात में पुलिस की टीमों ने 59 बदमाशों को दबोचा, जानिए कैसे पकड़े गए आरोपी - operation was launched on Saturday night

मामला गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र का है. दरअसल गाजियाबाद में ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए क्राइम के आंकड़ों से पुलिस अधिकारी परेशान थे. लिहाजा पुलिस ने एक ऑपरेशन की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत उन आरोपियों को चिह्नित किया गया जो किसी ना किसी बेलेबल या नॉन बेलेबल वारंट के तहत फरार चल रहे थे. इसके अलावा अलग-अलग अपराधों में अब तक फरार चल रहे आरोपियों को भी चिह्नित किया गया था. इसके लिए कई टीमें बनाई गई थीं.

गाजियाबाद में एक ही रात में पुलिस की टीमों ने 59 बदमाशों को दबोचा
गाजियाबाद में एक ही रात में पुलिस की टीमों ने 59 बदमाशों को दबोचा
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:41 PM IST

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने कुछ ही घंटो के अभियान में 5 दर्जन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो हत्या, लूट, डकैती और अन्य मामले में फरार चल रहे थे. 10 थानों की पुलिस को इन आरोपियों की तलाश थी. लिहाजा पूरा ऑपरेशन प्लान कर उनकी धड़-पकड़ की गई. जानिए कैसे आधी रात से शुरू हुए ऑपरेशन में पुलिस को कामयाबी मिली.

मामला गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र का है. दरअसल गाजियाबाद में ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए क्राइम के आंकड़ों से पुलिस अधिकारी परेशान थे. लिहाजा पुलिस ने एक ऑपरेशन की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत उन आरोपियों को चिह्नित किया गया जो किसी ना किसी बेलेबल या नॉन बेलेबल वारंट के तहत फरार चल रहे थे. इसके अलावा अलग-अलग अपराधों में अब तक फरार चल रहे आरोपियों को भी चिह्नित किया गया था. इसके लिए कई टीमें बनाई गई थीं.

10 थाना क्षेत्रों को चिह्नित किया गया जिनके क्षेत्रों के अंतर्गत ये बदमाश फरार चल रहे थे. इन पर हत्या, लूट, डकैती से लेकर अन्य संगीन अपराधों के आरोप हैं. टीमों ने अपना अपना काम किया और एक स्ट्रेटजी के तहत शनिवार रात को ऑपरेशन की शुरुआत की गई. अलग-अलग गांव से लेकर कस्बों तक छापेमारी की गई. नतीजा यह रहा कि 56 वारंटी और 3 वांछित आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. यह सब कुछ महज 8 घंटे के भीतर पूरा किया गया. पकड़े गए आरोपियों की संख्या करीब 5 दर्जन के आसपास है.

ये भी पढ़ेंः Lal Chowk Srinagar : जाने क्यों महत्वपूर्ण है लाल चौक पर तिरंगा फहराना

एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी होना पुलिस के लिए रिकॉर्ड वाली बात है. हालांकि पहले भी इस तरह से अभियान चलाकर गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. लेकिन बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि ये गिरफ्तारियां कानून व्यवस्था के सुधार के लिए एक बेहद अहम कदम साबित होगा. इनमें से कुछ आरोपियों से अलग-अलग बरामदगी की गई है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग अपराधों में शामिल मुलजिम जिले में अपराध का कारण बनते रहते हैं. वे किसी न किसी अपराध में शामिल होकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ाते रहते हैं. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराध पर शिकंजा अब व्यापक स्तर पर कसा जाएगा क्योंकि पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद गाजियाबाद जिला अपने क्राइम को लेकर फिर से चर्चा में रहा है.


ये भी पढ़ेंः एक्टर अन्नू कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने कुछ ही घंटो के अभियान में 5 दर्जन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो हत्या, लूट, डकैती और अन्य मामले में फरार चल रहे थे. 10 थानों की पुलिस को इन आरोपियों की तलाश थी. लिहाजा पूरा ऑपरेशन प्लान कर उनकी धड़-पकड़ की गई. जानिए कैसे आधी रात से शुरू हुए ऑपरेशन में पुलिस को कामयाबी मिली.

मामला गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र का है. दरअसल गाजियाबाद में ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए क्राइम के आंकड़ों से पुलिस अधिकारी परेशान थे. लिहाजा पुलिस ने एक ऑपरेशन की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के तहत उन आरोपियों को चिह्नित किया गया जो किसी ना किसी बेलेबल या नॉन बेलेबल वारंट के तहत फरार चल रहे थे. इसके अलावा अलग-अलग अपराधों में अब तक फरार चल रहे आरोपियों को भी चिह्नित किया गया था. इसके लिए कई टीमें बनाई गई थीं.

10 थाना क्षेत्रों को चिह्नित किया गया जिनके क्षेत्रों के अंतर्गत ये बदमाश फरार चल रहे थे. इन पर हत्या, लूट, डकैती से लेकर अन्य संगीन अपराधों के आरोप हैं. टीमों ने अपना अपना काम किया और एक स्ट्रेटजी के तहत शनिवार रात को ऑपरेशन की शुरुआत की गई. अलग-अलग गांव से लेकर कस्बों तक छापेमारी की गई. नतीजा यह रहा कि 56 वारंटी और 3 वांछित आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. यह सब कुछ महज 8 घंटे के भीतर पूरा किया गया. पकड़े गए आरोपियों की संख्या करीब 5 दर्जन के आसपास है.

ये भी पढ़ेंः Lal Chowk Srinagar : जाने क्यों महत्वपूर्ण है लाल चौक पर तिरंगा फहराना

एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी होना पुलिस के लिए रिकॉर्ड वाली बात है. हालांकि पहले भी इस तरह से अभियान चलाकर गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. लेकिन बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि ये गिरफ्तारियां कानून व्यवस्था के सुधार के लिए एक बेहद अहम कदम साबित होगा. इनमें से कुछ आरोपियों से अलग-अलग बरामदगी की गई है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग अपराधों में शामिल मुलजिम जिले में अपराध का कारण बनते रहते हैं. वे किसी न किसी अपराध में शामिल होकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ाते रहते हैं. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराध पर शिकंजा अब व्यापक स्तर पर कसा जाएगा क्योंकि पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद गाजियाबाद जिला अपने क्राइम को लेकर फिर से चर्चा में रहा है.


ये भी पढ़ेंः एक्टर अन्नू कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.