ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: पति की उधारी ने पत्नी को बनाया गुनहगार, पति-पत्नी समेत 5 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

गाजियाबाद में एक महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने पति की गुमशुदगी का झूठा ड्रामा किया. पुलिस ने मामले में पति-पत्नी समते परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पति की उधारी ने पत्नी को बनाया गुनहगार
पति की उधारी ने पत्नी को बनाया गुनहगार
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:28 PM IST

पति की उधारी ने पत्नी को बनाया गुनहगार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक पति की उधारी ने पत्नी को गुनहगार बना दिया. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी और परिवार के कुछ सदस्यों ने मिलकर पुलिस को गुमराह किया. पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी का झूठा ड्रामा किया. पति की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जबकि पति उत्तराखंड में छिपा हुआ था. आखिरकार पुलिस आरोपी पति तक पहुंच गई. पति, पत्नी और परिवार के बाकी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने जो बताया उसके बाद से पुलिस भी हैरान है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश: डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक 14 अप्रैल को लोनी में एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि उसके पति का नाम संतोष पांडे है और वह कहीं चला गया है. संभावना जताई गई थी कि पति की हत्या हो चुकी है. महिला ने बताया था कि पति से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस गुमशुदगी की छानबीन की गई और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई. पता चला कि पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. तहकीकात में पता चला कि संतोष पांडे हरिद्वार में रह रहा है और वह नए फोन नंबर से लगातार अपने परिवार के संपर्क में है.

पूछताछ में पता चला कि संतोष पांडे ने कुछ लोगों से उधार ले रखा था. उस उधार को वह चुकाना नहीं चाहता था, इसलिए झूठी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी संतोष पांडे को खोज लिया है. पुलिस का कहना है कि सिर्फ उधारी की रकम ना चुकाने के लिए एक ऐसी प्लानिंग की गई, जिसने पुलिस को भी परेशान कर के रख दिया. आरोपी पति और पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Maut: प्रेम नगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी संतोष पांडे को उधारी की आदत: डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक संतोष पांडे को उधार लेने की आदत है. वह कई अन्य लोगों से भी उधार ले चुका था. इस मामले में संतोष समेत उसकी पत्नी और रिश्तेदार आरोपी हैं, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. संतोष समेत कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस भी पूरा मामला जानकर हैरान है.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

पति की उधारी ने पत्नी को बनाया गुनहगार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक पति की उधारी ने पत्नी को गुनहगार बना दिया. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी और परिवार के कुछ सदस्यों ने मिलकर पुलिस को गुमराह किया. पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी का झूठा ड्रामा किया. पति की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई. जबकि पति उत्तराखंड में छिपा हुआ था. आखिरकार पुलिस आरोपी पति तक पहुंच गई. पति, पत्नी और परिवार के बाकी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने जो बताया उसके बाद से पुलिस भी हैरान है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश: डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक 14 अप्रैल को लोनी में एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई थी. महिला ने बताया था कि उसके पति का नाम संतोष पांडे है और वह कहीं चला गया है. संभावना जताई गई थी कि पति की हत्या हो चुकी है. महिला ने बताया था कि पति से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस गुमशुदगी की छानबीन की गई और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई. पता चला कि पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. तहकीकात में पता चला कि संतोष पांडे हरिद्वार में रह रहा है और वह नए फोन नंबर से लगातार अपने परिवार के संपर्क में है.

पूछताछ में पता चला कि संतोष पांडे ने कुछ लोगों से उधार ले रखा था. उस उधार को वह चुकाना नहीं चाहता था, इसलिए झूठी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी संतोष पांडे को खोज लिया है. पुलिस का कहना है कि सिर्फ उधारी की रकम ना चुकाने के लिए एक ऐसी प्लानिंग की गई, जिसने पुलिस को भी परेशान कर के रख दिया. आरोपी पति और पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Maut: प्रेम नगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी संतोष पांडे को उधारी की आदत: डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक संतोष पांडे को उधार लेने की आदत है. वह कई अन्य लोगों से भी उधार ले चुका था. इस मामले में संतोष समेत उसकी पत्नी और रिश्तेदार आरोपी हैं, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. संतोष समेत कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस भी पूरा मामला जानकर हैरान है.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.