ETV Bharat / state

गाजियाबाद: झगड़े में बीच-बचाव करना जिम ट्रेनर को पड़ा भारी, मारपीट में मौत - Intervening in a fight cost the gym trainer dearly

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाला लाजपत राय कॉलेज के पास एक लड़की को कुछ लड़के स्कूटी चलाना सिखा रहे थे, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. झगड़ा बढ़ने पर विनय नाम का युवक दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने पहुंचा. झगड़ा कर रहे लोगों ने गुस्से में उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.

गाजियाबाद में झगड़े में बीच-बचाव करना जिम ट्रेनर को भारी पड़ा, मारपीट में मौत
गाजियाबाद में झगड़े में बीच-बचाव करना जिम ट्रेनर को भारी पड़ा, मारपीट में मौत
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:49 PM IST

गाजियाबाद में झगड़े में बीच-बचाव करना जिम ट्रेनर को भारी पड़ा, मारपीट में मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाला लाजपत राय कॉलेज के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने की वजह है दो पक्षों में हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करना. मारपीट के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मारपीट और हत्या के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक लड़की को कुछ लड़के एलआर कॉलेज के पास स्कूटी सिखा रहे थे जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. झगड़ा बढ़ने पर विनय नाम का युवक ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने पहुंचा. झगड़ा कर रहे लोगों ने गुस्से में उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.

आसपास मौजूद लोगों ने झगड़े की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां विनय मिश्रा नाम का युवक घायल अवस्था में मिला. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस की जांच पड़ताल में एक छोटा सा वीडियो हाथ लगा है, जिसमें आरोपी गाली-गलौज और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेज दिया है.

पोस्टमार्टम के बाद बढ़ाई जाएंगी धाराएंः इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी.

परिवार में अकेला था कमाने वालाः जानकारी के मुताबिक विनय मिश्रा परिवार का इकलौता लड़का था जो परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. विनय की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. उनका कहना है कि अब आखिर हमारे परिवार का पालन-पोषण कौन करेगा?

ये भी पढ़ें: Wanted Criminal Arrested: दिल्ली में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया, 5 मामलों में था आरोपी

गाजियाबाद में झगड़े में बीच-बचाव करना जिम ट्रेनर को भारी पड़ा, मारपीट में मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाला लाजपत राय कॉलेज के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने की वजह है दो पक्षों में हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करना. मारपीट के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मारपीट और हत्या के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक लड़की को कुछ लड़के एलआर कॉलेज के पास स्कूटी सिखा रहे थे जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. झगड़ा बढ़ने पर विनय नाम का युवक ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने पहुंचा. झगड़ा कर रहे लोगों ने गुस्से में उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.

आसपास मौजूद लोगों ने झगड़े की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां विनय मिश्रा नाम का युवक घायल अवस्था में मिला. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस की जांच पड़ताल में एक छोटा सा वीडियो हाथ लगा है, जिसमें आरोपी गाली-गलौज और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेज दिया है.

पोस्टमार्टम के बाद बढ़ाई जाएंगी धाराएंः इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी.

परिवार में अकेला था कमाने वालाः जानकारी के मुताबिक विनय मिश्रा परिवार का इकलौता लड़का था जो परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. विनय की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. उनका कहना है कि अब आखिर हमारे परिवार का पालन-पोषण कौन करेगा?

ये भी पढ़ें: Wanted Criminal Arrested: दिल्ली में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया, 5 मामलों में था आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.