6 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल होनी थी. राज्य के कई कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले थे. हड़ताल में शिक्षक और प्रशासनिक विभाग के अलावा आरटीओ विभाग के कर्मचारियों के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, विभागों में काम बदस्तूर चलता रहा.
'हम क्यों हड़ताल का हिस्सा बनें'
गाजियाबाद में परिवहन विभाग यूनियन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि हम क्यों हड़ताल का हिस्सा बनें? पहले बाकी विभाग और बाकी जिलों में हड़ताल का सही असर कर दिखे उसके बाद हम हड़ताल में शामिल होंगे. इसी तरह दूसरे डिपार्टमेंट के लोगों ने भी हड़ताल नहीं किया और काम बदस्तूर जारी रहा.
आरटीओ विभाग में भी रोज़ाना की तरह काम जारी थे
आरटीओ विभाग में भी रोज़ाना की तरह काम जारी थे. आरके सिंह प्रवर्तन आरटीओ ने बताया की काम बिल्कुल सही गति से चल रहा है. कोई भी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं है. हड़ताल पर नहीं जाने वाले सवाल पर उन्होंने दलील दी कि यह एक महत्वपूर्ण और जनता से जुड़ा हुआ विभाग है. इसलिए हड़ताल पर नहीं गए हैं.