नई दिल्लीः जन औषधि दिवस के मौके पर दिलशाद कॉलोनी इलाके में सोच एक विचार सामाजिक संस्था की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर व विवेक विहार वार्ड के निगम पार्षद संजय गोयल शामिल हुए. जागरूकता पदयात्रा की शुरुआत दिलशाद कॉलोनी स्थित जन औषधि केंद्र से हुई और सीमापुरी, नेहरू कॉलोनी होते हुए दिलशाद कॉलोनी में समापन हुआ.
इस मौके पर संजय गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत जनऔषधि दिवस के मौके पर लोगों को जेनेरिक दवाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग सस्ते दामों में भी अच्छी दवा ले सके. गोयल ने बताया कि अब जन औषधि केंद्र में कैंसर जैसी बीमारियों कि भी दवाइयां सस्ते दर पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः-जन औषधि दिवस: जिला अस्पताल में सांसद वीके सिंह ने सुना पीएम का संबोधन
एक विचार एक सोच एनजीओ के प्रेसिडेंट व जन औषधि केंद्र के संचालक बलजीत चौहान ने बताया कि 2017 में जब उन्होंने जन औषधि केंद्र खोला था, तब लोगों को जन औषधि की दवाइयां पर विश्वास नहीं था, लेकिन केंद्र सरकार के लगातार जागरूक करने की वजह से अब लोगों में विश्वास जगा है.
यह भी पढ़ेंः-जन औषधि दिवस 2020: प्रधानमंत्री को लोग भगवान का रूप भी बता रहे हैं- मनोज तिवारी