नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने अपना वेतन सामाजिक कार्यों पर खर्च करने का ऐलान किया है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर बताया है कि वह सांसद के रूप में मिलने वाली मासिक आय से अपने लोकसभा क्षेत्र के श्मशान घाटों के रखरखाव, साफ सफाई और मूलभूत व्यवस्थाएं करेंगे.
अपने स्तर पर देखभाल के इंतजाम करने का ऐलान
गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली के सांसद बने हैं. सांसद बनने के बाद गौतम गंभीर ने गीता कॉलोनी इलाके में स्थित श्मशान घाट का दौरा किया था. श्मशान घाट की हालत देख गौतम गंभीर ने ऐलान किया था कि वह अपने स्तर पर क्षेत्र के श्मशान घाटों की साफ सफाई, रखरखाव और मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम करेंगे.
ट्वीट कर दी जानकारी
क्रिकेटर से सांसद बनने के बाद गौतम गंभीर लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. पूर्वी दिल्ली में वो कई सारी नई शुरुआत करने का दावा करते नजर आ रहे हैं.