नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के नाम पर अरुण जेटली स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखा गया है. गौतम गंभीर ने अपने नाम के स्टैंड का अनावरण खुद किया. उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि उनके लिए यह फक्र और सम्मान की बात है. गंभीर ने कहा कि अपनी सारी क्रिकेट उन्होंने इसी मैदान पर खेली और सीखी है.
गंभीर के नाम स्टैंड
बता दें कि इससे पहले महान लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी ,1983 के वनडे विश्वकप में भारत की खिताबी जीत के हीरो मोहिंदर अमरनाथ और क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के नाम पर स्टैंड पहले से है. इसी क्रम में गौतम गंभीर के नाम पर स्टैंड रखा गया है.
इस अवसर पर गौतम गंभीर ने डीडीसीए में चल रहें मौजूदा विवाद पर कहा कि डीडीसीए में चुनाव के बाद दिल्ली क्रिकेट में गिरावट आई है. दिल्ली की टीम इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में क्वालीफाई भी नही कर पाई. मुहम्मद मुस्ताक अली टी 20 में भी दिल्ली का प्रदर्शन खराब रहा. इन सब के बावजूद किसी पर जिम्मेदारी तय नहीं कि गई.गंभीर ने कहा कि दिल्ली में बाहर के चयनकर्ता नियुक्त किए जा रहे हैं. जो अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं.
खिलाड़ियों में योग्यता की कमी नही
उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहर में टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन सुविधाओं के चलते प्रतिभा से भरपूर होने के बावजूद खिलाड़ी दिल्ली छोड़ कर रेलवे और अन्य राज्य का रुख कर रहे हैं जो चिंताजनक है.गंभीर का कहना है कि डीडीसीए में सरकार की ओर से नामित सदस्य होने के नाते उन्होंने सलाह दी थी कि कम से कम 100 खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देना चाहिए. जिससे कि खिलाड़ियों को रोका जा सके. सुविधा की बात करें तो मैंने दिल्ली में प्रैक्टिस के लिए इनडोर नेट बनाने की मांग की थी लेकिन वह भी नहीं किया गया.