नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली की महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने के लिए "Gautam Connect" कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मी नगर के लवली पब्लिक स्कूल में किया गया. इस संवाद कार्यक्रम में सांसद गौतम गंभीर ने महिलाओं की समस्या सुनी और उनका निराकरण करने का आस्वासन दिया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलाओं ने गंदे पानी, महिला सुरक्षा, सड़क और प्रदूषण जैसी समस्याओं से सांसद गौतम गंभीर को अवगत कराया. सांसद गौतम गंभीर ने सभी महिलाओं को होली की शुभकामनाएं दीं.
सांसद गौतम गंभीर ने महिलाओं को ये भी बताया कि किस समस्या के समाधान में कितना वक्त लग सकता है क्योंकि कई सारी ऐसी समस्याएं ऐसी हैं जिनका निवारण दिल्ली सरकार के विभागों से करवाना होगा जिसमें समय लग सकता है.
सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं यहां पर एक सांसद के तौर पर नहीं बल्कि एक भाई के तौर पर आपसे मिलने आया हूं. आगे कहा कि महिला शक्ति ही देश और दिल्ली की तकदीर बदलेगी. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं एक भाई के तौर पर आपकी हर समस्या को हल कर सकूं
गौतम गंभीर ने कहा कि MCD चुनाव के लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा जो हंगामा किया जा रहा है वो सिर्फ अपने फायदे के लिए कर रहे हैं. पिछले 7 सालों से MCD के 13000 करोड़ से दिल्ली के मुख्यमंत्री विज्ञापन से अपना चेहरा चमकाते हुए आये हैं. MCD का unifications होने से आने वाले समय में, सीधे दिल्ली के विकास का पैसा लोगों तक पहुंच सकेगा.
महिलाओं से संवाद करते हुए सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रत्येक मतदाता को पता चले कि उसके विचार मायने रखते हैं और मैं उनके सभी मुद्दों को हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. दिल्ली को अरविंद केजरीवाल जैसा तानाशाह चला रहा है जो लोगों की नहीं सुनना चाहता. मेरी पार्टी और मैं चाहते हैं कि पंक्ति के अंत में व्यक्ति भी निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बने. गौतम कनेक्ट के माध्यम से मैं इन ढाई वर्षों में जो कुछ भी किया है उसे साझा करूंगा और लोगों की जरूरतों के आधार पर भविष्य के लिए रोडमैप तैयार करूंगा
इस मौके पर, दिल्ली प्रदेश OBC मोर्चा अध्यक्ष और निगम पार्षद संतोष पाल, दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री छवि कला सिंह, शाहदरा ज़िला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज कोचर मौजूद रहे.