ETV Bharat / state

ईटीवी मोहल्ला: पानी, सीवर और गंदगी से परेशान गांधीनगर विधानसभा के लोग

ईटीवी भारत की टीम जब अपने खास कार्यक्रम ईटीवी मोहल्ला के जरिए गांधीनगर पहुंची तो रघुबरपुरा के लोगों का जन प्रतिनिधियों को लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि उनके इलाके में सीवर लाइन जाम है, नालियों का पानी सड़कों पर जमा रहता है साथ ही गलियों में गंदगी का अंबार है.

GandhiNagar ground report with etv mohalla program before delhi chunav 2020
पानी, सीवर और गंदगी से परेशान गांधीनगर विधानसभा के लोग
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सामने ला रही है.

पानी, सीवर और गंदगी से परेशान गांधीनगर विधानसभा के लोग

मूलभूत सुविधाओं का है अभाव
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुबरपुरा इलाके में स्थानीय विधायक ने कुछ नहीं किया है. इलाके की सीवर लाइन जाम है, नाली का पानी गलियों में जमा रहता है. सड़कों में तार का जंजाल है. सड़को, गलियों में जगह-जगह गंदगी का अंबार है. सफाई व्यवस्था चौपट है. स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने पर लोग झोला छाप डॉक्टर पर आश्रित है .

'फ्री नहीं शुद्ध जल चाहिए'

महिलाओं ने कहा कि उन्हें मुफ्त नहीं बल्कि शुद्ध जल चाहिए. जल बोर्ड की तरफ से सप्लाई की जाने वाला पानी गंदा आता है. पानी इतना गंदा है कि पीना तो दूर दूसरे काम के लायक भी नहीं है. लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग के सड़कों की हालत जरूर ठीक हुई है. कई गलियां भी बनाई गई हैं.


साथ ही लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक रहें अनिल बाजपेयी इलाके में नजर नहीं आते है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सामने ला रही है.

पानी, सीवर और गंदगी से परेशान गांधीनगर विधानसभा के लोग

मूलभूत सुविधाओं का है अभाव
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुबरपुरा इलाके में स्थानीय विधायक ने कुछ नहीं किया है. इलाके की सीवर लाइन जाम है, नाली का पानी गलियों में जमा रहता है. सड़कों में तार का जंजाल है. सड़को, गलियों में जगह-जगह गंदगी का अंबार है. सफाई व्यवस्था चौपट है. स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने पर लोग झोला छाप डॉक्टर पर आश्रित है .

'फ्री नहीं शुद्ध जल चाहिए'

महिलाओं ने कहा कि उन्हें मुफ्त नहीं बल्कि शुद्ध जल चाहिए. जल बोर्ड की तरफ से सप्लाई की जाने वाला पानी गंदा आता है. पानी इतना गंदा है कि पीना तो दूर दूसरे काम के लायक भी नहीं है. लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग के सड़कों की हालत जरूर ठीक हुई है. कई गलियां भी बनाई गई हैं.


साथ ही लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक रहें अनिल बाजपेयी इलाके में नजर नहीं आते है.

Intro:शाहदरा । राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर इटीवी भारत की टीम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सामने ला रही है ।
इटीवी भारत की खास कार्यक्रम इटीवी मोहल्ला के तहत इटीवी भारत की टीम ने जब गांधी नगर विधानसभा के रघुबरपुरा के लोगों के साथ चर्चा की तो जन प्रतिनिधियों को लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा ।


Body:मूलभूत सुविधाओं का अभाव

स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुबरपुरा इलाके में स्थानीय विधायक ने कुछ नहीं किया है । इलाके की सीवर लाइन जाम है । नाली का पानी गलियों में जमा रहता है । सड़कों में तार का जंजाल है .सड़को, गलियों में जगह जगह गंदगी का अंबार है .सफाई व्यवस्था चौपट है . स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने पर लोग झोला छाप डॉक्टर पर आश्रित है .


फ्री नहीं सुध जल चाहिए

महिलाओं ने कहा कि उन्हें मुफ्त नहीं बल्कि सुध जल चाहिए . जल बोर्ड की तरफ से सप्लाई की जाने वाला पानी गंदा आता है . पानी इतना गंदा है कि पीना तो दूर दूसरे काम के लायक भी नहीं है .


सड़कें हुई ठीक

रघुबरपुरा इलाके के लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग के सड़कों की हालत ज़रूर ठीक हुई है । कई गालियां भी बनाई गई है ।




Conclusion:विधायक जी इलाके में नहीं आते

लोगों का कहना है की स्थानीय विधायक रहें अनिल बाजपेयी इलाके में नज़र नहीं आते है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.