नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होने वाली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के बाजार खुले रहेंगे या बंद, इसको लेकर काफी चर्चा है. खासतौर पर एशिया में थोक कपड़ों का केंद्र माना जाने वाला गांधी नगर कपड़ा मार्केट खुला रहेगा या बंद इसे लेकर कुछ दिनों से अफवाहें उड़ रही थी. इसके बारे में गांधी नगर के रामनगर मार्केट एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट संजय जैन डीएल ने बताया कि गांधी नगर कपड़ा मार्केट आम दिनों की तरह खुला रहेगा.
संजय जैन ने कहा कि देश में G20 का सम्मेलन का भारत में आयोजन होना हर भारतीय के लिए गौरव की बात है. दिल्ली के सभी व्यापारी वर्ग अपने स्तर पर इस सम्मेलन को कामयाब बनाने में सहयोग कर रहा है. शिखर सम्मेलन के दौरान भी गांधी नगर कपड़ा मार्केट आम दिनों की तरह खुले रहेंगे. सोशल मीडिया में कुछ असामाजिक तत्व मार्केट एसोसिएशन के फर्जी लेटर पैड पर गांधी नगर कपड़ा मार्केट के बंद रहने की भ्रामक और गलत खबर सोशल मीडिया में फैला रहे हैं, जिसकी शिकायत संगठन की तरफ से दिल्ली पुलिस से भी की गई है.
संजय जैन ने कहा कि गांधी नगर मार्केट एसोसिएशन बंद रखने को लेकर सरकार की तरफ से कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है. गांधी नगर मार्केट की दुकाने खुली रहेगी. कोई दुकानदार अगर निजीकारणों से दुकान बंद रखना चाहता है तो वह रख सकता है. सुरक्षा कारण से कुछ मार्गों को डाइवर्ट जरूर किया गया है. लेकिन दिल्ली के बाहरी राज्यों से आने वाले कारोबारी गांधी नगर कपड़ा बाजार आसानी से पहुंच सकेंगे इसके लिए प्रशासन ने इंतजाम किया है.