ETV Bharat / state

नोएडा में एक दिसंबर से 58 जगहों पर होगी फ्री पार्किंग, जानिए वजह

नोएडा प्राधिकरण द्वारा 58 जगहों पर 1 दिसंबर से फ्री पार्किंग करने जा रहा है. यह वह खुली पार्किंग उन जगहों पर होंगे, जहां के ठेकेदारों ने प्राधिकरण के बकाया को जमा नहीं किया है. प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि विभाग के ट्रैफिक सेल और प्राधिकरण की मिलीभगत के चलते बकाया वसूला नहीं गया है.

ncr news hindi
नोएडा में फ्री पार्किंग
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण और खुली पार्किंग चलाने वाले ठेकेदारों के बीच मई माह से चल रही खींचतान में प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. प्राधिकरण ने बकाया न चुकाने पर 58 पार्किंग के स्थानों पर एक दिसंबर से फ्री पार्किंग का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही जिन ठेकेदारों ने प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया है, उन्हें डिफाल्टर घोषित करने का भी निर्णय लिया है.

नोएडा प्राधिकरण ने अब नए सिरे से नए ठेकेदारों को टेंडर देने का निर्णय लिया है. 30 नवंबर को खुले में पार्किंग करने वाले 58 स्थानों का टेंडर समाप्त हो रहा है, जिसके बाद प्राधिकरण की तरफ से आदेश जारी किया जाएगा. प्राधिकारण के सूत्रों की मानें तो सरफेस पार्किंग करने वाले ठेकेदार, प्राधिकरण के इस आदेश के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि प्राधिकार द्वारा कोरोना काल में जब पार्किंग बन रही थी और नाइट कर्फ्यू चल रहा था, उस दौरान का भी जबरन पैसा मांगा जा रहा है. इसे ठेकेदार देने से मना कर रहे हैं. वहीं उनसे वसूली करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल की थी, जो वसूली करने में नाकाम रहा.

नोएडा में फ्री पार्किंग

नोएडा प्राधिकरण द्वारा 1 दिसंबर से बोर्ड लगाकर पार्किंग फ्री करने वाले स्थानों को चिन्हित किया है, जिसमें सेक्टर 63 हल्दीराम के पास, महिंद्रा के शोरूम के पास, ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर 61 के शॉप्रिक्स मॉल, स्पाइस मॉल, सेक्टर 54 के पास, सेक्टर 33 में एआरटीओ ऑफिस के पास, लॉजिक मॉल के पास, सेक्टर 104 में, सेक्टर 41 में, सेक्टर 125 में , सेक्टर 124 सहित कुल 58 स्थानों को सरफेस पार्किंग के चिन्हित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश न करने के आदेश को रद्द करने के लिए इमाम बुखारी हुए राजी

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण और खुली पार्किंग चलाने वाले ठेकेदारों के बीच मई माह से चल रही खींचतान में प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. प्राधिकरण ने बकाया न चुकाने पर 58 पार्किंग के स्थानों पर एक दिसंबर से फ्री पार्किंग का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही जिन ठेकेदारों ने प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया है, उन्हें डिफाल्टर घोषित करने का भी निर्णय लिया है.

नोएडा प्राधिकरण ने अब नए सिरे से नए ठेकेदारों को टेंडर देने का निर्णय लिया है. 30 नवंबर को खुले में पार्किंग करने वाले 58 स्थानों का टेंडर समाप्त हो रहा है, जिसके बाद प्राधिकरण की तरफ से आदेश जारी किया जाएगा. प्राधिकारण के सूत्रों की मानें तो सरफेस पार्किंग करने वाले ठेकेदार, प्राधिकरण के इस आदेश के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि प्राधिकार द्वारा कोरोना काल में जब पार्किंग बन रही थी और नाइट कर्फ्यू चल रहा था, उस दौरान का भी जबरन पैसा मांगा जा रहा है. इसे ठेकेदार देने से मना कर रहे हैं. वहीं उनसे वसूली करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल की थी, जो वसूली करने में नाकाम रहा.

नोएडा में फ्री पार्किंग

नोएडा प्राधिकरण द्वारा 1 दिसंबर से बोर्ड लगाकर पार्किंग फ्री करने वाले स्थानों को चिन्हित किया है, जिसमें सेक्टर 63 हल्दीराम के पास, महिंद्रा के शोरूम के पास, ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर 61 के शॉप्रिक्स मॉल, स्पाइस मॉल, सेक्टर 54 के पास, सेक्टर 33 में एआरटीओ ऑफिस के पास, लॉजिक मॉल के पास, सेक्टर 104 में, सेक्टर 41 में, सेक्टर 125 में , सेक्टर 124 सहित कुल 58 स्थानों को सरफेस पार्किंग के चिन्हित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश न करने के आदेश को रद्द करने के लिए इमाम बुखारी हुए राजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.