ETV Bharat / state

फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां ढहने से 15 साल के लड़के की दर्दनाक मौत, घटना CCTV में कैद - गांधी नगर में फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां

दिल्ली के गांधी नगर में फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां गिरने से 15 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

delicrime news
फुट ओव रब्रिज की सीढ़ियां
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 3:08 PM IST

सीढ़ियां ढहने से लड़के की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली : गांधी नगर पुस्ता रोड पर हटाए जा रहे फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियां ढहने से 15 साल के लड़के की मौत हो गई. मृतक लड़का कबाड़ की तलाश में टूटे हुए फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ा था, जो अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस पूरे हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि जैसे ही लड़का सीढ़ियों पर चढ़ता है वैसे ही सीढ़ी गिर जाती है और मलबे के नीचे लड़का दब जाता है.

मृतक लड़के की पहचान 15 वर्षीय शरीफ के तौर पर हुई है. वह परिवार के साथ शास्त्री पार्क की झुग्गी में रहता था. वह अपने पिता कबीर के साथ कबाड़ बीनने का काम करता था


गांधीनगर पुस्ता रोड पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआई ), सहारनपुर हाईवे का निर्माण कर रही है. इसके लिए सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क के चौड़ीकरण करने की वजह से पहले से मौजूद फुट ओवर ब्रिज को भी हटाया जा रहा है. गांधी नगर मार्केट के पास बने फुट ओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्से को हटा दिया गया है. लेकिन सीढ़िया को अभी नहीं हटाया गया है. रविवार को शरीफ अपने पिता के साथ कबाड़ बीनने के लिए निकला था, इस दौरान वह फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियां पर चढ़ने लगा और सीढ़िया गिर गई.

ये भी पढ़ें : 'निर्भया कोष' के तहत खरीदे गए वाहनों को शिंदे गुट के सांसदों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

बहरहाल पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. शरीफ की मौत से उसके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी

सीढ़ियां ढहने से लड़के की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली : गांधी नगर पुस्ता रोड पर हटाए जा रहे फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियां ढहने से 15 साल के लड़के की मौत हो गई. मृतक लड़का कबाड़ की तलाश में टूटे हुए फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ा था, जो अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस पूरे हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि जैसे ही लड़का सीढ़ियों पर चढ़ता है वैसे ही सीढ़ी गिर जाती है और मलबे के नीचे लड़का दब जाता है.

मृतक लड़के की पहचान 15 वर्षीय शरीफ के तौर पर हुई है. वह परिवार के साथ शास्त्री पार्क की झुग्गी में रहता था. वह अपने पिता कबीर के साथ कबाड़ बीनने का काम करता था


गांधीनगर पुस्ता रोड पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआई ), सहारनपुर हाईवे का निर्माण कर रही है. इसके लिए सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क के चौड़ीकरण करने की वजह से पहले से मौजूद फुट ओवर ब्रिज को भी हटाया जा रहा है. गांधी नगर मार्केट के पास बने फुट ओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्से को हटा दिया गया है. लेकिन सीढ़िया को अभी नहीं हटाया गया है. रविवार को शरीफ अपने पिता के साथ कबाड़ बीनने के लिए निकला था, इस दौरान वह फुट ओवर-ब्रिज की सीढ़ियां पर चढ़ने लगा और सीढ़िया गिर गई.

ये भी पढ़ें : 'निर्भया कोष' के तहत खरीदे गए वाहनों को शिंदे गुट के सांसदों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा इस्तेमाल

बहरहाल पुलिस ने लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. शरीफ की मौत से उसके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी

Last Updated : Dec 12, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.