नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
पोल से शुरू हुई आग
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 1 बजे लक्ष्मी नगर इलाके के विजय चौक के पास आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 1 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. आग इलेक्ट्रिक पोल से शुरू होकर एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया था. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
कोई हताहत नहीं
दमकल विभाग के मुताबिक आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के वक्त दुकान बंद था. आग में दुकान का माल जलकर खाक हो गया है.