नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबीर नगर में पांच मंजिला इमारत के बेसमेंट में मंगलवार देर रात आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में एक पांच वर्षीय बच्ची भी चपेट में आ गई, जिसमें उसके हाथ और पांव झुलस गए। वहीं बेसमेंट में मौजूद पांच बाइक और एक साइकिल भी जलकर खाक हो गई।
डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया की मंगलवार रात तीन बजकर 22 मिनट पर कबीर नगर की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर दो अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस और बीएसईएस कर्मचारी पहुंचे। लोगों के रेस्क्यू करने के दौरान बच्ची को भी निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें-Fire Incident in Ghaziabad: बिल्डिंग के टॉप फ्लोर के फ्लैट में लगी भीषण आग, कारण साफ नहीं
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। वहीं घायल बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इससे पहले गाजियाबाद की इमारत में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। घटना के वक्त फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग टॉप फ्लोर पर लगने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें-नशा करने से मना करने पर युवक ने पेट्रोल डालकर घर में लगाई आग, आरोपी बेटा और पिता झूलसे