नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति और उसकी पांच वर्षीय बेटी की मौत का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह एक पड़ोसी ने उनके घर का दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. काफी देर बाद तक जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना देकर दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों बेहोशी की हालत में मिले. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आत्महत्या सहित अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
दरअसल, मामला प्रहलाद गढ़ी के इंदिरापुरम क्षेत्र का है. यहां सोमवार को एक घर में 30 वर्षीय रोहित और पांच वर्षीय बेटी अवनी बेहोश मिले. शुरू में किसी को समझ नहीं आया कि आखिर दोनों को क्या हुआ है. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला होने की आशंका जताई है. मामले में एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा है कि मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का कारण पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें-Female Doctor Death Case: महिला के रिलेशनशिप के विरोध में था परिवार, जांच में आया सामने
वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस जानकारी निकाल रही है. घर से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस इनके बाकी परिवार से संपर्क कर रही है. पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक के करीबियों से पूछताछ की जाएगी की कहीं वह डिप्रेशन में तो नहीं था.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: पीतमपुरा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस