नई दिल्लीः केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह चिल्ला बार्डर पर पिछले 24 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. वहीं अब तक ना सरकार पीछे हट रही है और ना ही किसान. किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा है कि यह सरकार अंबानी और अडानी की सरकार है.
उन्होंने पूछा है कि सरकार ने किसानों के लिए क्या किया है? किसानों का साफ तौर पर कहना है कि यह राजनीति अब नहीं चलेगी. किसानों की मांग की है कि सरकार ने जो कानून पारित किए हैं, उनको वापस लें नहीं तो किसान दम तोड़ देंगे, लेकिन अपनी हठ नहीं छोड़ेंगे.