नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेज टू पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पहले सैमसंग कंपनी में अकाउंट मैनेजर के पद पर तैनात था. आरोपी ने नौकरी के दौरान फर्जी तरीके से कंपनी के अकाउंट से अपने अकाउंट में साढ़े छह करोड़ रुपए ट्रांसफर कर लिए थे. अकाउंट मैनेजर द्वारा अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. (Ex employee of Samsung arrested after cheating)
नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा विदेशी सैमसंग डिस्प्ले कंपनी के साथ 6 करोड 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी संजीव कुमार के तौर पर हुई है. मामले की जानकारी होने पर कंपनी के एचआर मैनेजर ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ ने सक्रिय स्नैचर को किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि 9 दिसंबर 2022 को सैमसंग डिस्प्ले कंपनी के एचआर मैनेजर द्वारा सूचना दी गई कि कंपनी में अकाउंटेंट मैनेजर के पद पर काम करने वाले अभियुक्त संजीव कुमार ठाकुर पर कंपनी के साथ धोखधड़ी कर साढे़ छह करोड़ रुपए कंपनी के खाते से अपने खाते में ट्रासंफर कर नौकरी छोड़कर चले जाने पर केस दर्ज किया गया है.