नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल व 1100 डॉलर बरामद किए हैं. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.
दरअसल, मंगलवार शाम को बिसरख पुलिस की ओर से एसकेएस वर्ल्ड स्कूल के सामने चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया. इस पर दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी. पुलिस की गोली लगने से शाहजहांपुर के पंखिया उर्फ नगला मस्जिद थाना मिर्जापुर निवासी राजू घायल हो गया. बदमाश का दूसरा साथी मौके का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में काले कपड़े पहनकर पहुंचे बीजेपी विधायक, जानिए क्यों
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि बिसरख थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को दो संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया, जिससे बदमाशों ने स्वयं को घिरा जानकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश राजू घायल हो गया. घायल बदमाश के ऊपर 25000 रुपये का इनाम है. बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
घर से डकैती कर बदमाश हुआ था फरार
ग्रेटर नोएडा में पांच माह पहले बीटा 2 थाने के सेक्टर बीटा 1 में एक परिवारजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती की थी. बदमाश नगदी, ज्वेलरी व विदेशी डॉलर लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं फरार बदमाश राजू पर 25000 का इनाम घोषित किया था. बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहे 25,000 के इनामी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 1100 डॉलर भी बरामद किये हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक
ग्रेटर नोएडा में गन शॉट का मामला
यहां ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी से वापस लौट रहे कर्मचारी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. दरसअल, सूरजपुर निवासी अभिषेक बिसरख में स्थित एनरिक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में कार्य करता है. मंगलवार शाम को छुट्टी के बाद जब वह कंपनी से घर के लिए वापस आने लगा, तभी एटीएस चौराहे के पास एक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसको पीछे से गोली मार दी. गोली कमर में लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.