नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रिहायशी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इसमें चेकिंग के दौरान बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर गोली चला दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस इलाके में वह एक हफ्ते में दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे.
दरअसल मामला लिंक रोड इलाके के बृज विहार कॉलोनी का है, जहां चार नवंबर की देर रात पुलिस और पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. दो बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई. बदमाश रेल की पटरी पर मोटरसाइकिल चढ़ा कर वहां से भागना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि उसका साथी फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अमन बताया. उसने बताया कि उन दोनों की प्लानिंग सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना था.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: एएटीएस की टीम ने दो शराब तस्करों को दबोचा, 600 क्वार्टर शराब बरामद
हाल ही इनमें से एक बदमाश ने महिला से चेन स्नैचिंग की थी, जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी. पकड़े गए आरोपी पर पहले से 10 मामले दर्ज है. इसके बाद शनिवार देर रात बदमाश एक बार फिर इसी इलाके में आए, जिसके बाद पुलिस ने एक दबोच लिया. फिलहाल पुलिस दूसरे बदमाश को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. यह इलाका दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है, इसलिए गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को भी इसे लेकर सूचना दी है.
यह भी पढ़ें-Chain Snatching In Noida: चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल