ETV Bharat / state

Encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक घायल - बृज विहार कॉलोनी

गाजियाबाद में शनिवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. encounter between police and miscreants

encounter between police and miscreants
encounter between police and miscreants
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 2:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रिहायशी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इसमें चेकिंग के दौरान बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर गोली चला दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस इलाके में वह एक हफ्ते में दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे.

दरअसल मामला लिंक रोड इलाके के बृज विहार कॉलोनी का है, जहां चार नवंबर की देर रात पुलिस और पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. दो बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई. बदमाश रेल की पटरी पर मोटरसाइकिल चढ़ा कर वहां से भागना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि उसका साथी फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अमन बताया. उसने बताया कि उन दोनों की प्लानिंग सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना था.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: एएटीएस की टीम ने दो शराब तस्करों को दबोचा, 600 क्वार्टर शराब बरामद

हाल ही इनमें से एक बदमाश ने महिला से चेन स्नैचिंग की थी, जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी. पकड़े गए आरोपी पर पहले से 10 मामले दर्ज है. इसके बाद शनिवार देर रात बदमाश एक बार फिर इसी इलाके में आए, जिसके बाद पुलिस ने एक दबोच लिया. फिलहाल पुलिस दूसरे बदमाश को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. यह इलाका दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है, इसलिए गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को भी इसे लेकर सूचना दी है.

यह भी पढ़ें-Chain Snatching In Noida: चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रिहायशी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इसमें चेकिंग के दौरान बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर गोली चला दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस इलाके में वह एक हफ्ते में दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे.

दरअसल मामला लिंक रोड इलाके के बृज विहार कॉलोनी का है, जहां चार नवंबर की देर रात पुलिस और पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. दो बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई. बदमाश रेल की पटरी पर मोटरसाइकिल चढ़ा कर वहां से भागना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हालांकि उसका साथी फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अमन बताया. उसने बताया कि उन दोनों की प्लानिंग सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना था.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: एएटीएस की टीम ने दो शराब तस्करों को दबोचा, 600 क्वार्टर शराब बरामद

हाल ही इनमें से एक बदमाश ने महिला से चेन स्नैचिंग की थी, जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी. पकड़े गए आरोपी पर पहले से 10 मामले दर्ज है. इसके बाद शनिवार देर रात बदमाश एक बार फिर इसी इलाके में आए, जिसके बाद पुलिस ने एक दबोच लिया. फिलहाल पुलिस दूसरे बदमाश को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. यह इलाका दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है, इसलिए गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को भी इसे लेकर सूचना दी है.

यह भी पढ़ें-Chain Snatching In Noida: चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.