नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात डयूटी में लगे हुए हैं. इस दैरान उन्हें संक्रमण से बचने के हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. इस कड़ी में विकासपुरी थाने में लगातार सफाई की जा रही है, जिससे पुलिसकर्मी संक्रमण से बचे रहें.
ये भी पढ़ें : केंद्र पर बरसीं प्रियंका, बोलीं- यह सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष से नहीं
कोरोना से बचाव के लिए थाने में सफाई पर जोर
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विकासपुरी थाने के पुलिसकर्मी लगातार थाना परिसर को साफ रख रहे हैं. जिससे पुलिसकर्मी और यहां आने वाले लोग भी संक्रमित होने के खतरे से बच सकें.
ये भी पढ़ें : जानिए दिल्ली के इन बड़े अस्पतालों में कितना बचा है ऑक्सीजन
पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय
महामारी में लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए अधिकारी भी हर संभव बचाव के तरीके को अपनाते नजर आए. कोरोना सेफ्टी किट, इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक से लेकर सैनिटाइजर तक हर उपायों को अपनाया जा रहा है. जिससे पुलिसकर्मी संक्रमण से बचे रह सकें.