नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान जनसंख्या नियंत्रण प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका पर 'अशोभनीय' टिप्पणी की थी. नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद देश भर में इसकी भर्त्सना की जा रही है. हालांकि, अपने बयान पर नीतीश कुमार ने माफी भी मांग ली है.
भाजपा उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर गाजियाबाद महिला मोर्चा के महानगर पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा जवाहर गेट पर एकत्रित होकर बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. प्रदर्शन में नीतीश कुमार के विरोध में महिलाओं ने जमकर नारेबाज़ी की और अन्य पार्टियों द्वारा इस प्रकरण पर चुप्पी पर उनकी भर्त्सना की.
ये भी पढ़ें: 'मेरी मूर्खता से यह आदमी बिहार का CM बना', जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार
क्षेत्रीय मंत्री डॉ उदिता त्यागी ने कहा नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं. यदि उनमें थोड़ी भी शर्म बाक़ी हो तो उन्हें तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर आज महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ-साथ इस प्रदर्शन में आम महिलाएं भी शामिल हुई हैं. नीतीश कुमार की सोच महिला विरोधी है. नीतीश कुमार द्वारा जो माफी मांगी गई है हम उसको नहीं मानते हैं.
महानगर महामंत्री रेनू चंदेला ने कहा किसी राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सदन में की गई ऐसी फूहड़ टिप्पणी जनता दल की महिला विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. हमारी मांग है कि नीतीश कुमार तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें. जब वह इस तरह का बयान सदन में दे रहे थे, उस वक्त जितनी भी महिलाएं सदन में मौजूद थीं उनसे माफी मांगें.
प्रदर्शन में क्षेत्रीय मंत्री उदिता त्यागी, महानगर संयोजक रेनु चंदेला, महानगर उपाध्यक्ष रनीता सिंह, सुनीता नागपाल, प्रीति चंद्रा, ऋचा भदौरिया, लवली कौर, वर्षा हजेला, पूनम सिंह, अंजली, ऋषिका, पुष्पा पांडे, वंदना, सीमा सिंह, सीमा त्यागी, अनिता, कांता, बबीता पाल, विनीता पाल, नेहा जैन समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें: जेएनयू में एवीबीपी ने किया प्रदर्शन, कहा- CM नीतीश कुमार का अमर्यादित टिप्पणी 'मानसिक दिवालियापन' का नतीजा