नई दिल्ली: गिरते भू-जल स्तर के खतरे से आगाह करते हुए पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजु ने शुक्रवार को जनता से जल संरक्षण करने की अपील की है. महापौर ने सभी क्षेत्रवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण अभियान से जुड़ने का आह्वान भी किया है.
'गंभीर जल संकट के संकेत'
महापौर ने कहा कि अगर समय रहते जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी प्रयास नहीं किए गए तो गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. महापौर ने कहा कि मानसून के समय वर्षा जल संचय के लिहाज से बेहद अहम है और इस मौसम में दिल्लीवासियों को भूमिगत जल रिचार्ज करने हेतु अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए.
महापौर ने लोगों से पानी की बर्बादी रोकने व जैसे संभव हो सके वर्षा जल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की. महापौर ने कहा कि केंद्र सरकार जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय और जल संरक्षण हेतु गंभीर प्रयास कर रही है और स्थानीय स्तर पर सभी नागरिकों और निकायों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए.
जल संरक्षण को एक आंदोलन बनाए
महापौर ने कहा कि हमें अब दैनिक जीवन में जल संग्रहण और पानी के किफायती इस्तेमाल की आदत विकसित करने होगी ताकि हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े. महापौर ने नागरिकों से कहा कि वे स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर जल संरक्षण को भी एक जन आंदोलन बनाने में अपनी भागीदारी दें.