ETV Bharat / state

EDMC ने बेहतरीन काम के लिए 30 कर्मचारियों को सम्मानित किया

फरवरी और मार्च माह के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आयोजित की गई अलग-अलग पुष्प प्रदर्शनी और उद्यान प्रतियोगिताओं में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने विभिन्न श्रेणियों में करीब 70 पुरस्कार जीते हैं. जिसके बाद निगम ने सम्मान सामरोह का आयजोन कर अपने कर्मचारियों को इनाम दिए.

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:45 AM IST

EDMC honored 30 employees
उद्यान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में उद्यान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 30 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में उद्यान विभाग के 30 कर्मचारियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. जिनके अथक परिश्रम की वजह से पूर्वी निगम ने अलग-अलग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है.

30 कर्मचारी सम्मानित किए गए

कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह

फरवरी और मार्च माह के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आयोजित की गई अलग-अलग पुष्प प्रदर्शनी और उद्यान प्रतियोगिताओं में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने विभिन्न श्रेणियों में करीब 70 पुरस्कार जीते हैं. जिसके कारण निगम ने सम्मान सामरोह का आयजोन कर अपने कर्मचारियों को इनाम दिए.


निगम ने जीते 70 पुरस्कार

उद्यान समिति की अध्यक्ष जुगनू चौधरी ने कहा कि ये प्रसन्नता का विषय है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पहली बार उद्यान प्रतियोगिता में भाग लिया और 70 पुरस्कार प्राप्त किए. उन्होंने विधान विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी निगम कर्मियों की दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति के बल पर ही ये संभव हो पाया है.



जीता गया कैश इनाम कर्मचारियों को इनाम के रूप में दिया

उद्यान विभाग के निदेशक आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इंद्रप्रस्थ सोसाइटी बाहुबली एनक्लेव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 14 पुरस्कार, 34वें नोएडा फ्लावर शो में, 33 सीपीडब्ल्यूडी महरौली नर्सरी में 12 पुरस्कार, गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल-2020 में 5 और पूसा फ्लावर शो में 6 पुरस्कार प्राप्त किए है. आर के सिंह ने बताया कि अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीती गई रकम उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 कर्मचारियों को इनाम के रूप में दी गई है.

कार्यक्रम में हुए शामिल

इस सम्मान समारोह के मौके पर उद्यान समिति के अध्यक्ष जुगनू चौधरी, उपाध्यक्ष सुमन लता नागर, शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार बल्लन, अतिरिक्त उद्यान विभाग के निदेशक आर.के सिंह, उपनिदेशक नरपत सिंह सहित काफी संख्या में निगम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में उद्यान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 30 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में उद्यान विभाग के 30 कर्मचारियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. जिनके अथक परिश्रम की वजह से पूर्वी निगम ने अलग-अलग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है.

30 कर्मचारी सम्मानित किए गए

कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह

फरवरी और मार्च माह के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आयोजित की गई अलग-अलग पुष्प प्रदर्शनी और उद्यान प्रतियोगिताओं में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने विभिन्न श्रेणियों में करीब 70 पुरस्कार जीते हैं. जिसके कारण निगम ने सम्मान सामरोह का आयजोन कर अपने कर्मचारियों को इनाम दिए.


निगम ने जीते 70 पुरस्कार

उद्यान समिति की अध्यक्ष जुगनू चौधरी ने कहा कि ये प्रसन्नता का विषय है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पहली बार उद्यान प्रतियोगिता में भाग लिया और 70 पुरस्कार प्राप्त किए. उन्होंने विधान विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी निगम कर्मियों की दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति के बल पर ही ये संभव हो पाया है.



जीता गया कैश इनाम कर्मचारियों को इनाम के रूप में दिया

उद्यान विभाग के निदेशक आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इंद्रप्रस्थ सोसाइटी बाहुबली एनक्लेव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 14 पुरस्कार, 34वें नोएडा फ्लावर शो में, 33 सीपीडब्ल्यूडी महरौली नर्सरी में 12 पुरस्कार, गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल-2020 में 5 और पूसा फ्लावर शो में 6 पुरस्कार प्राप्त किए है. आर के सिंह ने बताया कि अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीती गई रकम उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 कर्मचारियों को इनाम के रूप में दी गई है.

कार्यक्रम में हुए शामिल

इस सम्मान समारोह के मौके पर उद्यान समिति के अध्यक्ष जुगनू चौधरी, उपाध्यक्ष सुमन लता नागर, शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार बल्लन, अतिरिक्त उद्यान विभाग के निदेशक आर.के सिंह, उपनिदेशक नरपत सिंह सहित काफी संख्या में निगम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.