नई दिल्ली: समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज़ पूर्वी दिल्ली के कर्मचारियों ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल के साथ पूर्वी दिल्ली निगम मुख्यालय बाहर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल एमसीडी एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की .
प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सी और डी ग्रेड का 3 महीने से वेतन बकाया है. जबकि बी ग्रेड के कर्मचारियों को 4 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. वहीं जो लोग रिटायर हो चुके हैं, उन्हें भी वक्त पर पेंशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब तो घर चलाना मुश्किल हो गया है. बच्चों के स्कूल का फीस और खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना वेतन लेने के लिए हमेशा प्रदर्शन करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम की तरफ से कोई समाधान नहीं निकाला जाता है.
शिक्षकों की हालत भी खराब
प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का कहना है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम 2 महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं दिया है और 3 महीने से रिटायर्ड शिक्षकों को पेंशन नहीं मिला है. उत्तरी नगर निगम का इससे भी बुरा हाल है, यहां 6 महीने से शिक्षकों वेतन नहीं मिला है और 7 महीने से पेंशन के लिए भटक रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि कोरोना महामारी में भी शिक्षकों से फ्रंटलाइन वर्कर की तरह काम लिया गया. इसके बावजूद टीचरों को समय से वेतन नहीं दिया गया, पैसा नहीं होने की वजह से कई शिक्षकों की इलाज के अभाव में कोरोना से मौत हो गई.
एलजी आवास पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो 7 तारीख से वह लोग हड़ताल पर जाएंगे और एलजी आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे.