नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक स्वेच्छापूर्वक बत्तियां बुझाकर दिया, टॉर्च, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाने की अपील की हैं. इसी अपील पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने सभी नागरिकों से कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए इसको पूरा करने का आह्वान किया हैं. हालांकि इस दौरान निगम के अधीन आने वाले अस्पताल, डिस्पेंसरी और अन्य आवश्यक प्रतिष्ठानों की बतिया जलती रहेगी, साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट भी जलती रहेंगी.
यहां पर जलती रहेंगी बत्तियां
हालांकि अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं, नगर निगम सेवाओं, कार्यालय, पुलिस स्टेशनों, निर्माण कारखानों आदि जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं की बत्तियां जलती रहेगी. प्रधानमंत्री ने केवल घरों की बत्तियां बुझाने का आह्वान किया है.
निगम ने अपने अधीन अस्पतालों, डिस्पेंसरीओं और अन्य आवश्यक प्रतिष्ठानों को बत्ती ना बुझाने को कहा है. साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा हेतु स्ट्रीट लाइट्स जलते रहने देने का निर्देश दिया है