नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खतरे के बीच पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने काम करने से इनकार कर दिया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जानलेवा वायरस के संक्रमण के बावजूद भी उन्हें निगम की तरफ से मास्क और ग्लव्स उपलब्ध नहीं कराए जा रहे है. ऐसे में अब वो तभी काम करेंगे, जब उन्हें मास्क और ग्लव्स उपलब्ध कराएं जाएंगे.
'सफाई कर्मचारियों ने की मास्क और गलव्स की मांग'
सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने निगम अधिकारियों को आगाह भी कर दिया है. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष आर.बी ऊंटवाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच भी सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहें है. लेकिन निगम की तरफ से सफाई कर्मचारियों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध नहीं कराया जा रहे हैं.
'काम बंद करने की चेतावनी दी'
उनका कहना है कि पूर्वी दिल्ली निगम क्षेत्र के कई इलाकों से कोरोना से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. उस इलाके में भी सफाई कर्मचारियों को बिना किसी सुरक्षा उपाय के काम करना पड़ रहा है. आर.बी ऊंटवाल ने कहा कि जब तक सफाई कर्मचारियों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, तब तक कोई भी सफाई कर्मचारी काम नहीं करेगा.