नई दिल्लीः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish sisodia) पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EAST MCD) के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल (Mayor shyam sunder agarwal) ने गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निगम की तरफ से रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि तकरीबन 40 सेंटरों पर रोजाना हजारों लोगों काे कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया जा रहा है, लेकिन मनीष सिसोदिया लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं कि नगर निगम टीका नहीं लगवा रहा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है और तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के केंद्रों पर 45 साल से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है. जल्द ही 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के नागरिकों को भी टीका लगाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार से जरूरी अनुमति मांगी गई है.
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में देश में एक दिन में 85 लाख लोगों का टीकाकरण कर, विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया गया है. डिप्टी सीएम को गलत बयान को लेकर दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-East MCD: नव निर्वाचित मेयर ने निश्चित समय में सुविधायें दिलाने पर दिया जोर