नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर की डीडीए जमीन पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया है. जिस जमीन पर किसानों ने प्रदर्शन किया है. वो जमीन हाल ही में डीडीए ने खाली करवाई है.
डीडीए ने चलाया बुलडोजर
पूर्वी दिल्ली में यमुना खादर में डीडीए ने किसानों की ये लैंड खाली करवाने के लिए बुलडोजर और जेसीबी चलाई थी. उसकी वजह से किसानों ने आंदोलन किया है. किसानों ने मिलकर मयूर विहार फेस-1 के आगे यमुना खादर में धरना प्रदर्शन किया है. बड़ी तादात में किसान यहां आकर धरने पर बैठे हैं. इस धरने में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
डीडीए ने जब ये लैंड खाली करवाई थी. तो उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक वो ये लैंड खाली करवा रहे हैं. लेकिन वहीं इस बात को नकारते हुए किसानों ने कहा है कि कोई सुप्रीम कोर्ट की ऐसी गाइडलाइन नहीं है जो कि किसानों की जमीन पर बुलडोजर और जेसीबी चलाने की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने इसके साथ ये भी कहा है कि यहां यमुना फ्लडप्लेन बनाने के एनजीटी के आदेश है.
'किसानों की है जमीन'
किसानों ने ये भी कहा है कि अगर 5 साल तक किसान की ली हुई जमीन पर सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है, तो वो जमीन दोबारा किसान के पास पहुंच जाती है और ऐसा ही किसानों ने किया. लेकिन फिर भी सरकार ने उनकी इस बात को ध्यान में ना रखते हुए, यमुना खादर पर बुलडोजर चला दिया.