नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून के दौरान लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने नागरिकों की समस्याओं के निपटारे के लिए 24X7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इस हेल्पलाइन नंबर पर जलभराव, पेड़ और उसकी शाखाओं के गिरने, भवन या इसके भागों के गिरने की समस्याओं की शिकायत की जा सकेगी. ये हेल्पलाइन नंबर पूरे मानसून के दौरान चालू रहेंगे.
24x7 हेल्पलाइन नंबर
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजु ने कहा हेल्पलाइन नंबर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय और नियंत्रण कक्ष क्षेत्रीय कार्यालयों पर 24X7 चालू रहेंगे. ये नियंत्रण कक्ष आधुनिक पोर्टेबल पंपों, तथा आधुनिक उपकरणों से लैस हैं. निगम के ट्रकों को दोनों क्षेत्रीय कार्यालयों पर किसी भी आपातकालीन स्थिति के निपटने के लिए तैनात किया गया है.
रात के समय भी कर सकेंगे कॉल
मेयर ने कहा कि विभिन्न विभागों के टेलिफोन नंबर को नियंत्रण कक्ष में प्रदर्शित किया गया है ताकि किसी भी आपातकाल की स्थिति में अधिकारियों से संपर्क करके तुरंत कार्रवाई की जा सके. अधिकारियों को रात के समय भी मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के लिए निर्देश दिये गये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर जारी करने से मॉनसून के दौरान नागरिक, निगम से सीधे संपर्क कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:
पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय
155303
शहादरा उत्तरी क्षेत्र नियंत्रण कक्ष
011-22822700
शहादरा दक्षिणी क्षेत्र नियंत्रण कक्ष
011-22303700, 22387515, 22387514