नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. पूर्वी दिल्ली के राम मंदिर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.
जहां पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी मौजूद थे. बता दें कि अयोध्या में हो रहे मुख्य कार्यक्रम का दिल्ली की कई जगहों पर लाइव प्रसारण किया गया. प्रसारण के जरिए राम जन्म भूमि मंदिर के पूजन के साक्षी बने.
अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जिस राम राज्य का सपना भगवान राम ने देखा था. वो आज पूरा होते दिख रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक नया इतिहास लिख रहा है और ये एक ऐसा पल है. जिसका पूरा देश पिछले 500 सालों से इंतजार कर रहा था. रामलला के दर्शन के सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा कि जैसे ही मुझे मौका मिलेगा मैं खुद अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करूंगा.
पूर्वी दिल्ली के राम मंदिर में हो रहे लाइव प्रसारण के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. एक तरफ जहां मंत्रोच्चार हो रहा था. तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर के पुजारी शंख बजा रहे थे. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था.