नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के मैक्स अस्पताल के डॉक्टर मनोज कुमार ने लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया. लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए.
कोरोना जागरूकता कैंप
पूर्वी दिल्ली में सीनियर सिटिजन्स कोरोना जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान मैक्स हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर डॉ मनोज कुमार ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सचेत रहने का संदेश दिया. कोरोना से बचने के लिए दवाओं पर शोध जारी है लेकिन लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत हैं. खासकर बुजुर्ग और मधुमेह जैसी बीमारी के मरीजों को ऐहतियात बरतने की जरूरत है.
डॉक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना सबसे पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही कई ध्यान रखने योग्य बातें बताई कि किस तरह बुजुर्ग लोगों को कोरोना संक्रमण होने से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से ज्यादा डरने की बजाय लड़ने की जरूरत है.