नई दिल्ली: राजधानी में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. दिल्ली के कनॉट प्लेस सहित ज्यादातर इलाके में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चल रही है.
अचानक मौसम बदलने से लोगों को फिलहाल तपती गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि कनॉट प्लेस में अचानक आई आंधी से अफरा-तफरी मच गई.
![Dusty storm in Delhi NCR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/andhi_12062019190825_1206f_1560346705_675.jpg)