नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. विधायक और दिल्ली नगर निगम के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तोड़ने के लिए किया. इसके लिए दिल्ली पुलिस के कई डीसीपी और एसीपी को लगाया गया था.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप पार्षदों को 10-10 करोड़ रुपये का लालच और प्रलोभन दिया गया, उन्हें खरीदने की कोशिश की गई. उन्हें कहा गया कि 10 करोड़ रुपये लेकर भाजपा ज्वाइन करें. अमित शाह से मुलाकात करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इससे ज्यादा गिरी हुई हरकत कोई नहीं कर सकता है.
पाठक ने कहा कि जो भी डीसीपी आप पार्षदों को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, उनकी पूरी जानकारी है. उन सभी डीसीपी की शिकायत दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इन सब कोशिशों के बावजूद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है. पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को डर था कि उनके पार्षद क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं, जिसके वजह से उन्होंने नाम वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election: भाजपा ने उम्मीदवार हटाया, शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर
बता दें, बुधवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी शिखा राय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडे ने अपना नाम वापस ले लिया था.