नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 142 स्थित शाहदरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब जमीनी विवाद में दो पक्षों की बीच जमकर लाठियां और गोलियां चली. पुलिस कमिश्नर ने फायरिंग मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. फायरिंग होने के दौरान आसपास के लोगों में डर का माहौल व्याप्त है. फायरिंग करने वालों के लाइसेंस निरस्त करने के भी आदेश दिए गए हैं. थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के शाहदरा गांव में आधा दर्जन दबंगों ने जमीनी विवाद में दनादन फायरिंग की थी. फायरिंग करते वीडियो वायरल हो गया है. इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस का कहना है कि दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. मामला शाहदरा गांव के एक स्कूल की जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से चल रहा विवाद है. इस विवाद ने रविवार को विकराल रुप धारण कर लिया. दोनों पक्ष जैसे ही आमने-सामने आए, लाठी और डंडे से हमला शुरू हो गया. इतना ही नहीं, इस प्रकरण में नवीन भाटी नामक एक नेता की अहम भूमिका बताई जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि इनका कोर्ट में पहले से विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों को पूर्व में चेतावनी भी दी गई थी. आज की घटना के बाद इन पर सक्त कार्रवाई की जाएगी.
मारपीट और फायरिंग मामले मे ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पाण्डेय ने बताया कि पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सेक्टर 142 पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. वीडियो मे दिख रहे अन्य लोगों की पहचान की जानकारी रही है. दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.