नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में पीने के पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पूर्वी दिल्ली के ऐसे भी इलाके हैं, जहां हर रोज पीने के पानी का टैंकर नहीं आते हैं. लोगों को मजबूरन सबमर्सिबल का पानी पीना पड़ता है.
वहीं टैंकर आने पर लोगों को लाइन में लगना पड़ता है. इस दौरान लोग जिस जगह लाइन में लगते हैं, उसी स्थान पर गंदगी के ढेर लगे हैं. नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ जाने से कीचड़ हो गई है. वहीं लोग पीने के पानी का इंतजार करते हैं, जिसके चलते लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि हरिजन बस्ती में पीने के पानी की लाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन चालू नहीं किया गया है. पीने के पानी का टैंकर 3 दिन बाद आता है, उसमें भी आधे लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. स्थानीय लोगों को सबमर्सिबल का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.