ETV Bharat / state

डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने सीलमपुर का किया दौरा, क्षेत्र की समस्या के समाधान का किया वादा - सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र

दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर साफ सफाई का जायजा लिया. डिप्टी मेयर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने साफ सफाई की खराब व्यवस्था की शिकायत की हैं, इसके समाधान का निगम अधिकारी को निर्देश दिया गया हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 9:38 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान, शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर संजीव मिश्रा मौजूद रहे. डिप्टी मेयर इस दौरान क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर साफ सफाई का जायजा लिया. डिप्टी मेयर ने क्षेत्र में खराब सफाई व्यवस्था को लेकर निगम कर्मचारियों को फटकार लगाई.

आले मोहम्मद इकबाल ने बताया कि सीलमपुर क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या ब्रह्मपुरी ड्रेन में जमा गंदगी हैं, जिसकी साफ सफाई के लिए निगम पुख्ता इंतजाम कर रही है. ब्रह्मपुरी ड्रेन की साफ सफाई और उसपर जाली लगवाने का काम किया जाएगा. इस काम के लिए 3 करोड़ से भी ज्यादा फंड की जरूरत है. इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है. वह खुद इस प्रोजेक्ट पर नजर रख रहे हैं. जल्दी इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

डिप्टी मेयर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने साफ सफाई की खराब व्यवस्था की शिकायत की हैं, इसके समाधान का निगम अधिकारी को निर्देश दिया गया हैं. इसके अलावा ब्रह्मपुरी मुख्य सड़क पर रखे गए निगम के डस्टबिन से सड़क पर जाम की हालात बनी रहती हैं. डस्टबिन को हटाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिन इलाकों में डस्टबिन नहीं है वहां रखने का भी आदेश दिया गया है.

आप विधायक अब्दुल रहमान ने बताया कि क्षेत्र की साफ सफाई अतिक्रमण जैसी समस्याओं का जायजा लेने के लिए डिप्टी मेयर ने निरीक्षण किया. उन्होंने क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या. निगम के डीसी संजीव मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द विशेष अभियान चला कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : ETV मोहल्ला: पानी और सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं सीलमपुर के लोग

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान, शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर संजीव मिश्रा मौजूद रहे. डिप्टी मेयर इस दौरान क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर साफ सफाई का जायजा लिया. डिप्टी मेयर ने क्षेत्र में खराब सफाई व्यवस्था को लेकर निगम कर्मचारियों को फटकार लगाई.

आले मोहम्मद इकबाल ने बताया कि सीलमपुर क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या ब्रह्मपुरी ड्रेन में जमा गंदगी हैं, जिसकी साफ सफाई के लिए निगम पुख्ता इंतजाम कर रही है. ब्रह्मपुरी ड्रेन की साफ सफाई और उसपर जाली लगवाने का काम किया जाएगा. इस काम के लिए 3 करोड़ से भी ज्यादा फंड की जरूरत है. इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है. वह खुद इस प्रोजेक्ट पर नजर रख रहे हैं. जल्दी इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

डिप्टी मेयर ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने साफ सफाई की खराब व्यवस्था की शिकायत की हैं, इसके समाधान का निगम अधिकारी को निर्देश दिया गया हैं. इसके अलावा ब्रह्मपुरी मुख्य सड़क पर रखे गए निगम के डस्टबिन से सड़क पर जाम की हालात बनी रहती हैं. डस्टबिन को हटाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिन इलाकों में डस्टबिन नहीं है वहां रखने का भी आदेश दिया गया है.

आप विधायक अब्दुल रहमान ने बताया कि क्षेत्र की साफ सफाई अतिक्रमण जैसी समस्याओं का जायजा लेने के लिए डिप्टी मेयर ने निरीक्षण किया. उन्होंने क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या. निगम के डीसी संजीव मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द विशेष अभियान चला कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : ETV मोहल्ला: पानी और सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं सीलमपुर के लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.