नई दिल्लीः देश में हफ्तेभर की देरी के बाद आखिरकार मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून केरल पहुंच चुका है, लेकिन अभी दिल्ली में इससे लोगों को कोई राहत नहीं मिलनेवाला है. दिल्ली में तापमान 40 डिग्री पर पहुंच चुका है. अगले दो से तीन दिन तक गर्मी और बढ़ेगी. इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं भी परेशान करेगी. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसके बाद गर्मी और बढ़ेगी फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलती हुई नहीं नजर आ रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज से मौसम का मिजाज बदल सकता है. आसमान में बादल छा सकते हैं और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम में आए इस बदलाव के बाद लोगों को आज से तेज गर्मी और लू से राहत मिल सकती है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में पारा एक बार फिर से 40 के पार चला गया है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में तो गर्मी और लू के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गुरुवार को भी दिल्ली एनसीआर में तेज धूप चलती रही जिसके बाद दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, केरल पहुंचा मानसून, अब महाराष्ट्र पहुंचने का इंतजार: IMD
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है. तेज धूप की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री रहा. यह सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 36 से 72 प्रतिशत तक रहा. राजधानी की कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा. पालम का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री, रिज का 41.2 डिग्री, आया नगर का 40 डिग्री, गुरुग्राम का 40.5 डिग्री, फरीदाबाद का 42.3 डिग्री, जाफरपुर का 40.5 डिग्री, मंगेशपुर का 41.1 डिग्री, नजफगढ़ का 41.9 डिग्री, नोएडा का 40.4 डिग्री, पीतमपुरा का 42.1 डिग्री, पूसा का 41.6 डिग्री, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 42.1 डिग्री रहा. वहीं दिल्ली की आबोहवा भी अब खराब हो तू ही नजर आ रही है. प्रदूषण का स्तर दिल्ली में बन रहा है.
ये भी पढे़ंः बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक बुलाई