नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग की 43वीं मंजिल से एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 126 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, युवक कारोबार में नुकसान की वजह से तनाव में चल रहा था, जिस कारण उसने खुदकुशी कर ली.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रानी बाग पीतमपुरा निवासी 43 वर्षीय रोहित कुमार सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में प्रॉपर्टी देखने आए थे. उसने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को प्रॉपर्टी देखने की बात कहकर 43वीं मंजिल पर पहुंच गए. इसी दौरान वहां से गिरने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला है कि वह पिछले एक साल से बिजनेस को लेकर काफी तनाव में चल रहे थे, क्योंकि उन्हें लगातार नुकसान हो रहा था.
नोएडा के एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि रोहित अपनी मां के साथ दिल्ली में रह रहे थे. उनकी पत्नी उनसे अलग रह रही थी. शुरुआती जांच में सुसाइड की बात निकल कर सामने आ रही है. इस संबंध में परिवार की तरफ से भी किसी प्रकार की शिकायत अभी तक थाने में नहीं दी गई है. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढेंः दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार