नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर पिछले 5 सालों में सबसे कम दर्ज किया गया. दोपहर में दिल्ली का एयर इंडेक्स 117 दर्ज किया गया. जो पिछले 5 सालों के मुकाबले सबसे कम है.
इस संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में मध्यम गति की बारिश हुई थी. जिस कारण हवा में जो प्रदूषण के कण है. वह जमीन में बैठने लगे हैं. जिस कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है.
नवंबर में सर्वाधिक प्रदूषण था
बता दे कि आमतौर पर दिल्ली-एनसीआर में जनवरी माह तक प्रदूषण देखने को मिलता है. लेकिन इस वर्ष इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. नवंबर माह के शुरुआती दिनों में प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में सर्वाधिक दर्ज किया गया. लेकिन कुछ दिन बाद इसमें गिरावट देखने को मिली. उसके बाद 16 नवंबर से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. बता दें कि 25 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
और गिरेगा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट देखने को मिलेगी. क्योंकि दिल्ली में अभी मध्यम गति से हवाएं चल रही है. जिस कारण हवा में प्रदूषण के कारण ठहर नहीं पा रहे हैं.